नशा मुक्त, स्वच्छ, सुरक्षित, समृद्ध समाज के निर्माण में सहभागी बनें : योगी आदित्यनाथ

yogi5

लखनऊ, 26 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आमजन को जागरूक करते हुए उनसे नशा मुक्त, स्वच्छ, सुरक्षित तथा समृद्ध समाज के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री योगी ने अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौक़े पर बुधवार को सोशल मीडिया मंच “एक्स” पर अपने संदेश में कहा “नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से अवनति की ओर ले जाता है।”

उन्होंने इसी संदेश में आह्वान किया “आइए, आज ‘अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस’ के अवसर पर ‘नशा मुक्ति’ के अभियान को आगे बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध हों और नशा मुक्त, स्वच्छ, सुरक्षित एवं समृद्ध समाज के निर्माण में सहभागी बनें।”