यमन के हूती विद्रोहियों ने ठोस ईंधन वाली फलस्तीनी मिसाइल का प्रक्षेपण किया

दुबई,यमन के हूती विद्रोहियों ने अपने शस्त्रागार में एक नई, ठोस ईंधन वाली मिसाइल का प्रदर्शन किया और उसका प्रक्षेपण किया।

यह मिसाइल ईरान द्वारा पहले प्रदर्शित की गई मिसाइल से मिलती जुलती है जिसे तेहरान ने हाइपरसोनिक गति से उड़ने वाला बताया है।

विद्रोहियों ने सोमवार को इजराइल में दक्षिणी खाड़ी क्षेत्र में अकाबा के ईलात बंदरगाह पर अपनी नई फलस्तीनी मिसाइल दागी।

प्रक्षेपण के कारण हवाई हमले के सायरन बज उठे लेकिन किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है।

बुधवार देर रात हूतियों द्वारा जारी किए गए फुटेज में फलस्तीन को एक ‘मोबाइल लॉन्चर’ पर रखा हुआ और बाद में हवा में जाते हुए देखा गया जिसके इंजन से सफेद धुआं निकल रहा था। ठोस ईंधन वाली मिसाइलों में सफेद धुआं निकलना आम बात है।

ठोस ईंधन वाली मिसाइल को तरल ईंधन वाली मिसाइल की तुलना में तेजी से स्थापित किया और दागा जा सकता है।

ईरानी मीडिया ने फलस्तीन के प्रक्षेपण की जानकारी दी और हूतियों का हवाला देते हुए इसे स्थानीय रूप से निर्मित बताया।