मोनाको, एथलेटिक्स की वैश्विक संचालन संस्था वर्ल्ड एथलेटिक्स ने सोमवार को एक नई सत्रांत चैंपियनशिप की घोषणा की जिसमें एक करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिकॉर्ड पुरस्कार राशि दी जाएगी और विश्व तथा ओलंपिक चैंपियन के साथ-साथ डाइमंड लीग विजेताओं के बीच मुकाबले से सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी तय होंगे।
इस टूर्नामेंट का नाम ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स अल्टीमेट चैंपियनशिप’ रखा गया है और इसका उद्देश्य व्यापक दर्शकों तक पहुंच बनाना है।
वर्ल्ड एथलेटिक्स ने इसे ‘अभूतपूर्व’ चैंपियनशिप बताया जो ‘एथलेटिक्स कैलेंडर को बदल देगी और परिभाषित करेगी कि कौन सा एथलीट सर्वश्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ है।’
ट्रैक एवं फील्ड के इतिहास में सबसे अधिक पुरस्कार राशि प्रदान करने वाली यह चैंपियनशिप 2026 के ट्रैक एवं फील्ड सत्र का समापन करेगी। बुडापेस्ट 11-13 सितंबर तक पहले टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा और चैंपियनशिप हर दो साल में आयोजित की जाएगी।
चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेताओं को 150,000 डॉलर मिलेंगे।
वर्ल्ड एथलेटिक्स के अध्यक्ष सबेस्टियन को ने कहा, ‘‘सिर्फ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खेलने और सीधे सेमीफाइनल तथा फाइनल में जगह बनाने से हम उन एथलीट पर प्रदर्शन करने का तुरंत दबाव बनाएंगे जिनका लक्ष्य अल्टीमेट चैंपियन का खिताब हासिल करना है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘वर्ल्ड एथलेटिक्स अल्टीमेट चैंपियनशिप प्रशंसकों के लिए एक्शन और रोमांच से भरपूर होगी जो ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं के लिए एक नया मानक स्थापित करेगी।’’