पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामोजी राव के निधन पर दुख व्यक्त किया

788105-mp-banner

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती रामोजी राव के निधन पर शनिवार को शोक व्यक्त किया।

बनर्जी ने राव के परिवार के सदस्यों, मित्रों और असंख्य चाहने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं राव के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों को याद किया।

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “रामोजी राव के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। ईनाडु समूह और ईटीवी नेटवर्क तथा एक बड़ी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव विशेष रूप से तेलुगु और आम तौर पर पूरे क्षेत्रीय सांस्कृतिक-संचार जगत के पथप्रदर्शक थे।”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, “मेरी उनसे अच्छी पहचान थी। एक बार उन्होंने मुझे अपने स्टूडियो में आमंत्रित किया था जहां मैं उनके और राज्य के एक नेता के साथ गयी थी और मुझे आज भी वह अवसर अच्छी तरह याद है।”

रामोजी राव (88) का आज सुबह हैदराबाद में निधन हो गया।