वेलस्पन कॉर्प की सहयोगी कंपनी ने स्टील पाइप आपूर्ति के लिए अरामको के साथ 3,670 करोड़ रुपये के किए अनुबंध

LR-tab(1)-169949682027516_9

नयी दिल्ली,  वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड की सहयोगी इकाई ईपीआईसी ने स्टील पाइप की आपूर्ति के लिए सऊदी अरब ऑयल कंपनी (अरामको) के साथ 1.65 अरब सऊदी रियाल (करीब 3,670 करोड़ रुपये) के कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

वेलस्पन कॉर्प ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अनुबंधों की अवधि 19 महीने है। अनुबंधों का वित्तीय प्रभाव वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही से वित्त वर्ष 2025-26 की अंतिम तिमाही में दिखाई देगा।

कंपनी ने कहा, ‘‘ हमारी सहयोगी कंपनी ईस्ट पाइप्स इंटीग्रेटेड कंपनी फॉर इंडस्ट्री (ईपीआईसी) ने आज सऊदी अरब ऑयल कंपनी (अरामको) के साथ कई अनुबंधों पर हस्ताक्षर की घोषणा की। इनकी कीमत स्टील पाइप के विनिर्माण और आपूर्ति के लिए मूल्य वर्धित कर सहित 1.65 अरब सऊदी रियाल (करीब 3,670 करोड़ रुपये) से अधिक है।’’

वेलस्पन कॉर्प ने कहा कि ईपीआईसी सऊदी अरब की हेलिकल सबमर्ज्ड आर्क वेल्डेड (एचएसएडब्ल्यू) पाइपों की अग्रणी विनिर्माता कंपनी है।