हमने इसके लिये तीन चार साल कड़ी मेहनत की है : रोहित

0

ब्रिजटाउन, 29 जून ( भाषा ) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद भावुक होते हुए कहा कि उनकी टीम ने सिर्फ फाइनल में ही अच्छा प्रदर्शन नहीं किया बल्कि इसके लिये पिछले तीन साल से कड़ी मेहनत कर रही थी ।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में सात रन से हराकर 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीता ।

कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद विश्व कप जीतने वाले रोहित तीसरे भारतीय कप्तान बन गए ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बता नहीं सकता कि इस समय कैसा महसूस कर रहा हूं । शब्दों में नहीं बता सकता । पिछली रात मैं सो नहीं सका । मैं हर हालत में जीतना चाहता था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह बताना मुश्किल है कि पिछले तीन चार साल में हमने कितनी मेहनत की है । सिर्फ आज की बात नहीं है , इसके पीछे तीन चार साल की मेहनत है ।’’

पिछले साल वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार को वह भूले नहीं है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ कई दबाव भरे मुकाबलों में हम जीत नहीं सके । खिलाड़ियों को पता है कि दबाव में क्या करना है और आज उसका परफेक्ट उदाहरण था । हम एक साथ डटे रहे ।’’

पिछले 15 साल से अधिक समय से विराट कोहली के साथ खेल रहे रोहित ने कहा कि कोहली के फॉर्म को लेकर किसी को संदेह नहीं था ।

उन्होंने कहा ,‘‘ किसी को विराट के फॉर्म पर संदेह नहीं था । बड़े मौकों पर बड़े खिलाड़ी ऐसा ही खेलते हैं । अंत तक डटे रहना जरूरी था । यह खुलकर खेलने वाला विकेट नहीं था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया । आखिरी ओवर उसने बहुत अच्छा डाला । मुझे टीम पर गर्व है । इसके साथ ही प्रशंसकों को भी धन्यवाद । न्यूयॉर्क से लेकर बारबडोस तक और भारत में भी ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *