टैंकर माफिया पर लगाम लगाने भर से दिल्ली में जल संकट खत्म नहीं होने वाला: आतिशी

666158f9c7dfa-delhi-water-crisis-063640270-16x9

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि शहर में पानी की उपलब्धता में प्रतिदिन 50 मिलियन गैलन की कमी आ रही है और मौजूदा संकट का समाधान केवल टैंकर माफिया पर लगाम लगाकर नहीं किया जा सकता।

उन्होंने दावा किया, “कोई बड़ी लीकेज नहीं है, यह अफवाह है। अगर पाइपलाइनों में कोई गड़बड़ी होती है तो उसे 12 घंटे में ठीक कर दिया जाता है।”

उन्होंने कहा कि हालिया ‘ऑडिट’ में दिखा है कि दिल्ली में पानी की लीकेज अंतरराष्ट्रीय मानकों की तुलना में कम है।

आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शहर में वास्तव में जल संकट है।

उन्होंने लोगों से पानी की बर्बादी करने से बाज आने की अपील की।

उन्होंने कहा कि यमुना नदी और अन्य स्रोतों से प्राप्त पानी की पर्याप्त आपूर्ति न होने के कारण दिल्ली में औसत जल उपलब्धता काफी कम हो गई है, जो छह दिन पहले 1,000-1,005 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) थी।

उन्होंने कहा, “12 जून को यह 951 एमजीडी था। इसका मतलब है कि पानी की कमी के कारण दिल्ली में उत्पादन में 50 एमजीडी की कमी आई है, जिससे जल पाइपलाइन नेटवर्क के अंतिम छोर पर स्थित क्षेत्रों में पानी की कमी हो गई है।”

उन्होंने कहा, “यदि टैंकर माफिया सक्रिय है और 100-200 टैंकर चलाए जाते हैं, तो वह 0.1-0.5 एमजीडी से अधिक पानी का उपयोग नहीं कर पाएंगे। यदि टैंकर माफिया पर पूरी तरह से लगाम लगा दी जाए, तो भी इससे दिल्ली में जल संकट का समाधान नहीं होगा, क्योंकि दिल्ली को 50 एमजीडी पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।”