जल संकट: दिल्ली के उपराज्यपाल ने आप प्रतिनिधिमंडल को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया

1298720-vksaxena

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर रविवार को उनसे मिलने आए आम आदमी पार्टी (आप) के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास करेंगे।

एक बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि दिल्ली को उसके लिए निर्धारित पानी से 113 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) कम पानी मिल रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दिल्ली की जनसंख्या 1994 में 1.1 करोड़ थी जो बढ़कर अब तीन करोड़ हो गई है, जबकि उसे मिलने वाले पानी की मात्रा वही बनी हुई है। उन्होंने इस मामले पर तत्काल कदम उठाने पर जोर दिया।

बयान में कहा गया कि उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया तथा यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया कि दिल्ली को हरियाणा से पानी का उचित हिस्सा मिले।

प्रतिनिधिमंडल में आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और एन.डी. गुप्ता, पार्टी के महासचिव पंकज गुप्ता, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक दिलीप पांडे, सोमनाथ भारती, राजेश गुप्ता और ऋतुराज झा शामिल थे।

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, ‘‘हमने उपराज्यपाल से कहा कि दिल्ली को आज उतना ही पानी मिल रहा है, जितना 1994 में आवंटित किया गया था। जबकि 1994 से अब तक 30 वर्षों में दिल्ली की आबादी तीन गुना बढ़ गई है।’’

सिंह ने कहा, ‘‘हमने उन्हें बताया कि नहरों में लीकेज बंद करने पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए वहीं दिल्ली में 12,000 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई गई। दिल्ली सरकार ने अपने स्तर पर काफी प्रयास किए हैं। इस दौरान उपराज्यपाल ने कुछ सुझाव भी दिए हैं, जिन पर मिलकर काम करने पर सहमति बनी है।’’

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि आप नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से मुलाकात की और सकारात्मक चर्चा की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उपराज्यपाल से कहा कि हरियाणा से अभी करीब 113 एमजीडी कम पानी आपूर्ति हो रही है। इससे दिल्ली के लाखों लोगों को परेशानी हो रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि उपराज्यपाल केंद्र सरकार के प्रतिनिधि हैं, इसलिए हमने उनसे हरियाणा सरकार से बात करने और दिल्ली को उसके हिस्से का पूरा पानी दिलाने का अनुरोध किया है। इस पर उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह हरियाणा सरकार से बात करेंगे और दिल्ली को उसके हिस्से का पूरा पानी दिलाने का प्रयास करेंगे।’’

भारद्वाज ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश में बारिश शुरू हो गई है। अगले सप्ताह इतना पानी आएगा कि हरियाणा चाहकर भी उसे रोक नहीं पाएगा। इसलिए अब एक सप्ताह की ही बात है। हमने उपराज्यपाल से अनुरोध किया है कि एक सप्ताह तक दिल्ली के लिए हरियाणा से पानी दिलवाया जाए।’’

दिल्ली पीने के पानी के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा पर निर्भर है। आप ने दावा किया है कि हरियाणा ने राष्ट्रीय राजधानी को पानी की आपूर्ति 613 एमजीडी से घटाकर 513 एमजीडी कर दी है।