व्रज आयरन एंड स्टील का 171 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 जून को खुलेगा

IPO-News

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) व्रज आयरन एंड स्टील आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 171 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। कंपनी का आईपीओ 26 जून को खुलेगा।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का तीन दिन का आईपीओ 28 जून को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक एक दिन पहले यानी 25 जून को बोली लगा सकेंगे।

कंपनी आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग बिलासपुर इकाई के परियोजना विस्तार और आम कॉरपोरेट कामकाज के लिए करेगी।

रायपुर स्थित व्रज आयरन एंड स्टील स्पॉन्ज आयरन, एमएस (माइल्ड स्टील) बिलेट्स और टीएमटी (थर्मो मैकेनिकल ट्रीटमेंट) छड़ों का निर्माण करती है।

कंपनी के दो विनिर्माण संयंत्र छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में हैं।