बिहार की आठ लोकसभा सीट, एक विधानसभा सीट पर मतदान शुरू

bihar-vote

पटना, एक जून (भाषा) बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत आठ संसदीय क्षेत्रों और अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया।

बिहार के आठ संसदीय क्षेत्रों नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (एससी), काराकाट और जहानाबाद पर 1.62 करोड़ से अधिक मतदाता 134 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों ने पटना में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य की आठ लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 16,634 मतदान केंद्र बनाये हैं ।

उसने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने के लिए बिहार पुलिस ने व्यापक तैयारी की है।

इन आठ सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 1,62,04,594 है, जिनमें से 85,01,620 पुरुष और 77,02,559 महिलाएं एवं 415 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। कुल मतदाताओं में से 20 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के 32,26,847 हैं, जबकि 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 2,23,863 मतदाता हैं।

इन आठ सीट पर कुल 134 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 122 पुरुष और 12 महिला हैं। नालंदा में सबसे अधिक 29 और सासाराम (एससी) में सबसे कम 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।