वीरेंद्र कुमार ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का कार्यभार संभाला

dcrfdcx

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को लगातार दूसरी बार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का कार्यभार संभाला।

कार्यभार संभालने के बाद कुमार ने कहा कि वह विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री रामदास अठावले और बीएल वर्मा ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया।

अठावले का यह तीसरा कार्यकाल है, जबकि वर्मा ने पहली बार मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद संभाला है।

कार्यभार संभालने के बाद आठ बार के सांसद कुमार ने दोनों राज्यमंत्रियों के साथ भविष्य के प्रारूप पर चर्चा की।

उन्होंने कहा, ”हम विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे।”

दशकों के राजनीतिक करियर में कुमार मध्य प्रदेश के सागर से चार बार और टीकमगढ़ से चार बार सांसद चुने गए हैं। वह वर्तमान में टीकमगढ़ से सांसद हैं।

कुमार पहली बार 1996 में सागर से सांसद चुने गए थे तथा उसके बाद 1998, 1999 और 2004 में इस सीट से जीते।

वह 2009, 2014, 2019 और 2024 में टीकमगढ़ लोकसभा सीट से चुने गए।