विक्रम सोलर को 393.9 मेगावाट सोलर मॉड्यूल की आपूर्ति का मिला ठेका

10033998785a7f16d51eb6d9dd23abd715066326f

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) सौर ऊर्जा समाधान प्रदाता कंपनी विक्रम सोलर को गुजरात में एनएलसी इंडिया की सौर परियोजना के लिए 393.9 मेगावाट क्षमता के सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का ठेका मिला है।

कंपनी बयान के अनुसार, विक्रम सोलर गुजरात के खावड़ा में जीएसईसीएल के सोलर पार्क (चरण-2) में एनएलसी इंडिया लिमिटेड को 393.9 मेगावाट मॉड्यूल की आपूर्ति करेगा।

बयान में कहा गया कि इस ठेके से खावड़ा सोलर पार्क में विक्रम सोलर के कुल पीवी मॉड्यूल आपूर्ति अनुबंध की क्षमता एक गीगावाट से अधिक हो गई है।

विक्रम सोलर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ज्ञानेश चौधरी ने बयान में कहा, ‘‘ यह ठेका न केवल हमारी विशेषज्ञता में एनएलसी के गहरे भरोसे को दर्शाता है, बल्कि उत्कृष्टता के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता है।’’