स्पीलबर्ग (आस्ट्रिया), 29 जून (एपी) रेड बुल के ड्राइवर मैक्स वर्स्टापेन ने मैकलारेन के दो ड्राइवर लैंडो नौरिस और ओस्कर पियास्ट्री को पछाड़ते हुए शनिवार को यहां आस्ट्रियाई ग्रां प्री में साल की तीसरी स्प्रिंट रेस जीती।
वर्स्टापेन मैकलारेन के पियास्ट्री से 4.616 सेकेंड बेहतर रहे। इस तरह रेडबुल के इस ड्राइवर ने इस सत्र की तीन स्प्रिंट रेस में तीसरी जीत हासिल की।
नौरिस 0.732 सेकेंड और पीछे तीसरे स्थान पर रहे।
इस जीत से गत चैम्पियन वर्स्टापेन ने ओवरआल तालिका में नौरिस पर 71 अंक की बढ़त बना ली।
रविवार को मुख्य आस्ट्रियाई ग्रां प्री का क्वालीफाइंग दौर शनिवार को शाम को होगा।