वारी एनर्जीज को मिला महिंद्रा सस्टेन को 280 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का ठेका

EL-testing-within-the-module-production-floor-1200x675

नयी दिल्ली,वारी एनर्जीज को महिंद्रा सस्टेन को 280 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का ठेका मिला है।

वारी एनर्जी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इन मॉड्यूल की आपूर्ति दिसंबर, 2024 से की जाएगी। इन्हें महिंद्रा सस्टेन की महत्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए डिजायन किया गया है।

बयान के अनुसार, वारी एनर्जीज ने राजस्थान के बीकानेर में 280 मेगावाट (डीसी) उन्नत सौर मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए अक्षय ऊर्जा स्वतंत्र उत्पादक (आईपीपी) महिंद्रा सस्टेन के साथ एक समझौते की घोषणा की।

वारी एनर्जीज के बिक्री निदेशक सुनील राठी ने बयान में कहा कि महिंद्रा सस्टेन के साथ साझेदारी “हमारी कंपनी के लिए बहुत गर्व की बात है।”

महिंद्रा सस्टेन के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपक ठाकुर ने बयान में कहा, “हमें चालू वित्त वर्ष में वारी एनर्जीज के साथ अपने दूसरे ऑर्डर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।”