प्रधानमंत्री आवास पर हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक

ssfrrfdc

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बहुमत मिलने के बाद मंगलवार को यहां केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की और चुनावी नतीजों की समीक्षा करने के साथ ही सरकार गठन की संभावित रूपरेखा पर विचार विमर्श किया।

सूत्रों ने बताया कि परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री आवास पर बैठक पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई। इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी।

यह प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की अंतिम बैठक है। मंत्रिमंडल मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश भी कर सकता है।

मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है।

भाजपा ने 543 सदस्यीय लोकसभा में अपने दम पर 240 सीटें जीती हैं जबकि उसके नेतृत्व वाले राजग को स्पष्ट बहुमत मिला है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 99 सीटें हासिल कीं।