चेन्नई, एक जून (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सांसद टी आर बालू शनिवार को नयी दिल्ली में होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले कहा था कि ‘इंडिया’ चार जून को एक अनौपचारिक बैठक करेगा जिसमें मतगणना वाले दिन की तैयारियों के संदर्भ में चर्चा की जाएगी।
स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चार जून भारत के लिए एक नयी सुबह की शुरुआत होगी। आज ‘इंडिया’ के नेताओं की बैठक में द्रमुक का प्रतिनिधित्व हमारे पार्टी के कोषाध्यक्ष एवं द्रमुक के संसदीय दल के नेता टी आर बालू करेंगे।’’
खरगे ने पहले बताया था कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सूचित किया है कि वह शनिवार को चुनाव में व्यस्त रहेंगी और इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी।
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न राज्यों में मतदान हो रहा है।
द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन चुनाव में विजयी होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के 10 साल के फासीवादी शासन को हराने और भारत को बचाने के लिए बनाया गया हमारा गठबंधन ‘इंडिया’ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है और जीत के शिखर पर है। उसने भाजपा के खिलाफ लोकतांत्रिक ताकतों का एक मजबूत गठबंधन बनाया है। भाजपा को लगता था कि उन्हें चुनौती देने वाला कोई नहीं है। यह गठबंधन अब चुनावों में सभी भारतीयों को उम्मीद देता है।’’
स्टालिन ने कहा, ‘‘निरंतर प्रचार अभियान के जरिए ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं ने जनता के बीच भाजपा द्वारा बनायी झूठी छवि नष्ट कर दी है। हमारी आसन्न जीत में केवल तीन दिन शेष रहने पर, मैं हमारे कैडर से मतगणना प्रक्रिया के दौरान सतर्क रहने का अनुरोध करता हूं।’’