ब्रिसबेन (ऑस्ट्रेलिया), 12 जून (एपी) ऑस्ट्रेलिया की एरियार्ने टिटमस ने बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के ओलंपिक तैराकी ट्रायल के दौरान महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल में विश्व रिकॉर्ड बनाया।
टिटमस ने एक मिनट 52.23 सेकेंड का समय लेकर पिछले साल की विश्व चैंपियनशिप में मोली ओकालाघन के एक मिनट 52.85 सेकेंड के समय से बेहतर प्रदर्शन किया।
मोली एक मिनट 52.48 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
टिटमस 200 और 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा की ओलंपिक चैंपियन हैं और अब इन दोनों स्पर्धा के विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम हैं।