राजस्थान के कुछ इलाकों में आंधी-बारिश का अनुमान

जयपुर,  राजस्थान में जारी गर्मी के बीच कुछ हिस्सों में कल से बादल गरजने, आंधी व हल्की बारिश होने का अनुमान है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 7-9 जून के दौरान तेज मेघ गर्जन, आंधी व हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 7-8 जून को दोपहर बाद तेज अंधड़, आकाशीय बिजली चमकने, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने तथा कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।

वहीं सात जून को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।

इसी तरह राज्य के जयपुर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी कल से बादलों की गरज के साथ छींटे पड़ने, आंधी व हल्की बारिश की गतिविधियां होंगी। हालांकि अगले चार-पांच दिन अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होने तथा यह 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज रहने की उम्मीद है।