तीन पूर्व मंत्री अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार नियुक्त किये गये

asazxzsdsx

ईटानगर, 25 जून (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार के तीन पूर्व मंत्रियों को राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का सलाहकार नियुक्त किया गया है । प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव कलिंग तायेंग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

तायेंग ने बताया कि जिन पूर्व मंत्रियों को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है उनमें बमांग फेलिक्स, आलो लिबांग और कामलुंग मोसांग शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि ये तीनों सलाहकार मुख्यमंत्री को काम काज में सहयोग करेंगे।

प्रदेश की पूर्व सरकार में गृह मंत्री रहे फेलिक्स को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देने से मना कर दिया था। प्रदेश में इस साल लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी कराये गये।

तूतिंग-यिंगकियोंग के विधायक आलो लिबांग स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर जबकि मिआओ के विधायक कामलुंग मोसांग शहरी विकास तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

इससे पहले 18 जून को प्रदेश सरकार ने 19 विभिन्न मंत्रियों के सहयोग के लिये 19 सलाहकार नियुक्त किये थे ।