समृद्ध राजस्थान बनाने के लिए वित्तीय संसाधनों में कमी नहीं होने दी जाएगी: दिया कुमारी

diya-kumari

जयपुर, 18 जून (भाषा) उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि ‘विकसित भारत’ की संकल्पना के अनुरूप स्वस्थ एवं समृद्ध राजस्थान बनाने के लिए वित्तीय संसाधनों में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी।

उप मुख्यमंत्री मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित बजट पूर्व बैठक को संबोधित कर रही थी।

एक बयान के अनुसार बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत, सुगम एवं संवेदनशील बनाने की और अग्रसर है जिससे स्वास्थ्य को विकास परिकल्पना में अग्रिम पंक्ति में लाया जा सके।

उप मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की संकल्पना के अनुरूप स्वस्थ एवं समृद्ध राजस्थान बनाने के लिए वित्तीय संसाधनों में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी।

बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने अल्प कार्यकाल में नवाचार के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण किया है। उन्होंने कहा कि आम जन तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभ सुनिश्चितता के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

राजस्थान सरकार जुलाई के दूसरे सप्ताह में अपना बजट पेश करेगी।