भाजपा की केरल इकाई में कोई बदलाव नहीं होगा: सुरेंद्रन

0

नयी दिल्ली/तिरुवनंतपुरम, 10 जून (भाषा) भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने सोमवार को उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि पार्टी की प्रदेश इकाई में बदलाव होगा।

सुरेंद्रन ने त्रिशूर लोकसभा सीट जीतने वाले अभिनेता-राजनीतिक नेता सुरेश गोपी के बारे में उन खबरों को भी “फर्जी” बताया जिनमें कहा गया है कि वह नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट या राज्य मंत्री (स्वतंत्र) प्रभार नहीं बनाए जाने से नाराज हैं।

गोपी ने रविवार को राजग सरकार में राज्य मंत्री पद की शपथ ली थी।

नयी दिल्ली में मीडिया के साथ बातचीत में सुरेंद्रन ने केरल मीडिया का मजाक उड़ाया और कहा कि पत्रकारों का एक तबका भाजपा की प्रदेश इकाई के खिलाफ फर्जी खबरें फैला रहा है।

उन्होंने दावा किया कि मीडिया ने खबर फैलाई थी कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई त्रिशूर लोकसभा सीट से गोपी को हराने के लिए काम कर रही है।

सुरेंद्रन ने कहा, “शुरुआत में, आपने (मीडिया) आरोप लगाया कि भाजपा की केरल इकाई ने सुरेश गोपी को सत्यजीत रे फिल्म इंस्टिट्यूट का अध्यक्ष बनाकर उनसे बचने की योजना बनाई थी। आपने दावा किया था कि सुरेश गोपी त्रिशूर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। जब चुनाव की घोषणा हुई तो मीडिया और कुछ तथाकथित पर्यवेक्षकों ने दावा किया कि प्रदेश भाजपा इकाई सुरेश गोपी को हराने की कोशिश कर रही है।’’

गोपी ने त्रिशूर लोकसभा सीट पर 74,686 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

सुरेंद्रन ने कहा कि लोगों ने फर्जी खबरों को खारिज कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया के एक तबके ने यह भी दावा किया कि मैं प्रदेश प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दूंगा। मैं शाम को आपको (मीडिया) कार्यभार सौंप दूंगा। क्या यह ठीक है?”

सुरेंद्रन ने कहा कि भाजपा की केरल इकाई से दो केंद्रीय मंत्री हैं और पार्टी का वोट शेयर 20 प्रतिशत बढ़ा है।

भाजपा के प्रदेश प्रमुख ने कहा, ‘‘हमने खुद को एक राजनीतिक शक्ति के रूप में स्थापित किया है, लेकिन फिर भी आप (मीडिया) हम पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

केरल से गोपी के अलावा भाजपा नेता जॉर्ज कुरियन ने भी तीसरी राजग सरकार में राज्य मंत्री पद की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *