कांग्रेस से अपील है कि लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव आम-सहमति से हो : रीजीजू

rejiju

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को कांग्रेस से एक बार फिर अपील की कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए आम-सहमति से चुनाव होना चाहिए।

कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार और भाजपा सांसद ओम बिरला के खिलाफ आठवीं बार सांसद चुने गए कोडिकुन्नील सुरेश को विपक्ष की ओर से प्रत्याशी बनाया है।

रीजीजू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सभी के लिए अच्छा होगा कि लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव आम-सहमति से हो। मुझे लगता है कि अब भी समय है और हम कांग्रेस से एक बार पुन: अपील करते हैं लेकिन यदि चुनाव के लिए बाध्य किया गया तो हम तैयार हैं।’’

लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव बुधवार को होना है।