ओम बिरला के नेतृत्व में संसद की गरिमा नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी : योगी आदित्यनाथ

yogi-1

लखनऊ, 26 जून (भाषा) उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपा सांसद ओम बिरला को बधाई दी और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में संसद की गरिमा नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी।

योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर अपने बधाई संदेश में कहा ”जनप्रिय, मृदुभाषी राजनेता श्री ओम बिरला जी को लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर हृदयतल से बधाई!”

इसी संदेश में योगी ने कहा ”पूर्ण विश्वास है कि आपके यशस्वी नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद’ की गरिमा नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी। आपके स्वर्णिम कार्यकाल हेतु अनंत मंगलकामनाएं!”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ओम बिरला को बुधवार को ध्वनिमत से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया। वह दूसरी बार यह उत्तरदायित्व संभाल रहे हैं।