तेलंगाना:किशन रेड्डी ने राजग मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मोदी का आभार जताया

g-kishan-reddy

हैदराबाद, नौ जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रमुख जी किशन रेड्डी ने रविवार शाम राष्ट्रीय राजधानी में शपथ लेने वाले भाजपा नीत राजग मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

रेड्डी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का भी आभार जताया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सिकंदराबाद के लोगों और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से आज शाम सात बजे में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लूंगा।’’

रेड्डी कांग्रेस उम्मीदवार डी नागेंद्र को हरा कर सिकंदराबाद लोकसभा सीट से जीते हैं।