तेलंगाना के मुख्यमंत्री कल दिल्ली में लोकसभा सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे

Revanth Reddy addressing a press conference

हैदराबाद, 23 जून (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सोमवार को दिल्ली पहुंचकर नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को नये सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू होगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के मंगलवार को हैदराबाद लौटने की संभावना है।

मंत्रिमंडल विस्तार और तेलंगाना में नये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति की अटकलों के बीच रेवंत रेड्डी दिल्ली में पार्टी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।

रेड्डी कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष भी हैं।

यहां मीडिया रिपोर्ट में सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक विधायक के हवाले से कहा गया है कि मंत्रिमंडल विस्तार दो जुलाई को होने की संभावना है।