तमिलनाडु सरकार होसुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित करेगी: मुख्यमंत्री स्टालिन

0

चेन्नई, 27 जून (भाषा) मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को विधानसभा को जानकारी दी कि तमिलनाडु सरकार होसुर में दो हजार एकड़ भूमि पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित करेगी। उन्होंने बताया कि साल भर में तीन करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला हवाई अड्डा कृष्णगिरी और धर्मपुरी जिलों में बढ़ती औद्योगिक जरूरतों को पूरा करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे से न केवल होसुर बल्कि पूरे क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास में मदद मिलेगी।

स्टालिन ने विधानसभा में नियम 110 के तहत घोषणा करते हुए कहा, “मुझे इस सदन में यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि होसुर में दो हजार एकड़ भूमि पर एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित किया जाएगा, जो प्रति वर्ष तीन करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।”

सदन में विभिन्न राजनीतिक दलों ने इसकी सराहना की।

उन्होंने कहा कि द्रविड मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) के सत्ता में आने के बाद तमिलनाडु ने सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति की है और राज्य 2022 के निर्यात तैयारी सूचकांक में भारत में पहले स्थान पर पहुंच गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार होसुर शहर में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से विभिन्न परियोजनाओं को लागू कर रही है।

इसके अलावा उन्होंने कावेरी नदी के तट पर स्थित शहर तिरुचिरापल्ली में दिवंगत मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के नाम पर एक आधुनिक पुस्तकालय-सह-ज्ञान केंद्र बनाए जाने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *