स्टालिन ने करुणानिधि की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

t36d1k0o_mk-stalin-pays-tribute-to-karunanidhi_625x300_03_June_19

चेन्नई,  द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को अपने पिता और दिवंगत पार्टी नेता एम. करुणानिधि की जयंती पर सोमवार को उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्टालिन ने मरीना समुद्र तट पर स्थित करुणानिधि (1924-2018) के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और बाद में उनके जन्म शताब्दी समारोह के समापन को चिह्नित करते हुए एक स्मारिका का अनावरण किया।

द्रमुक अध्यक्ष ने करुणानिधि के आवास गोपालपुरम और पार्टी के आधिकारिक समाचार पत्र ‘मुरासोली’ के कार्यालय में दिवंगत नेता की तस्वीरों पर भी पुष्पांजलि अर्पित की।

स्टालिन ने अपने संदेश में स्टालिन की प्रशंसा की और उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की पार्टी की प्रतिबद्धता दोहरायी।