सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने गौरव बनर्जी को नया प्रबंध निदेशक एवं सीईओ नियुक्त किया

drftgrfdx

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने डिज्नी के पूर्व कार्यकारी गौरव बनर्जी को अपना प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है। उनकी नियुक्ति 26 अगस्त या उससे पहले प्रभावी होगी। यह नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर करेगा।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने सोमवार को बयान में कहा कि बनर्जी, एन पी सिंह की जगह लेंगे, जो 25 साल के कार्यकाल के बाद गैर-कार्यकारी चेयरमैन की भूमिका में आ जाएंगे।

बनर्जी के कार्यभार संभालने के बाद ही सिंह नई भूमिका संभालेंगे। इससे वित्त वर्ष के अंत तक वह इस बदलाव के लिए समर्थन दे सकेंगे।