आमिर खान अभिनीत ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग पूरी

aamir

मुंबई, 16 जून (भाषा) निर्देशक आर एस प्रसन्ना ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि आमिर खान अभिनीत फिल्म “सितारे ज़मीं पर” की शूटिंग समाप्त हो गयी है ।

‘‘शुभ मंगल सावधान’’ जैसी फिल्म का निर्देशन कर प्रसिद्ध हुये प्रसन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के शीर्षक के साथ एक केक की तस्वीर साझा की और फिल्म की शूटिंग समाप्त होने के बारे में जानकारी दी ।

खान के बैनर आमिर खान प्रोडक्शन ने इस फिल्म ‘‘सितारे जमीं पर’’ का निर्माण किया है और इसमें जेनेलिया देशमुख भी हैं।

निर्देशक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर देशमुख के साथ अपनी तस्वीर में लिखा, ‘‘एक इंसान के लिए यह कितना आनंद दायक है। आप एक खजाना है मेरे दोस्त।’’

हाल ही में खान ने अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर ‘‘लापता लेडीज’’ का निर्माण किया। उनकी अगली फिल्म राजकुमार संतोषी की ‘‘लाहौर 1947’’ है, जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में हैं।