डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स का शेयर पहले दिन के कारोबार में 65 प्रतिशत चढ़ा

ssderefd

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) पाइपिंग समाधान प्रदाता डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (डीडीईएल) का शेयर बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अपने निर्गम मूल्य 203 रुपये के मुकाबले 65 प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 60 प्रतिशत चढ़कर 325 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में यह 80.14 प्रतिशत उछलकर 365.70 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 335 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर इसने 66.99 प्रतिशत चढ़कर 339 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की। कारोबार के अंत में यह 64.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 333.33 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,313.31 करोड़ रुपये रहा।

दिन में बीएसई पर कंपनी के 28.76 लाख शेयर और एनएसई पर 335.44 लाख शेयर का कारोबार हुआ।

डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को निर्गम के आखिरी दिन 99.56 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 418 करोड़ रुपये के आईपीओ में 325 करोड़ रुपये के नए शेयर और 45.82 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश शामिल थी। निर्गम के लिए मूल्य दायरा 193-203 रुपये प्रति शेयर था।

डी डेवलपमेंट एक इंजीनियरिंग कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, खरीद व विनिर्माण के जरिये तेल एवं गैस, बिजली (परमाणु सहित), रसायन और अन्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए विशेष प्रक्रिया पाइपिंग समाधान मुहैया कराती है।