मुंबई, 21 जून (भाषा) स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। आईटी शेयरों में खरीदारी और निरंतर विदेशी कोष प्रवाह से एनएसई निफ्टी नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 329.52 अंक चढ़कर 77,808.45 पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 100.1 अंक मजबूत होकर 23,667.10 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड और इंडसइंड बैंक प्रमुख रूप से मुनाफे में रहीं।
टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक नुकसान में रहीं।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 415.30 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत घटकर 85.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
बृहस्पतिवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बीएसई का सेंसेक्स 141.34 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 77,478.93 अंक के नए बंद स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 51 अंक या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 23,567 अंक के नए बंद स्तर पर बंद हुआ।
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन के शंघाई कम्पोजिट में गिरावट थी।