सेबी ने कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए

2024_4image_14_50_129346777sebi

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है और रिक्त पद को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 18 जुलाई तक इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

नियामक ने पिछले सप्ताह जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति तीन साल के लिए प्रतिनियुक्ति या अनुबंध के आधार पर होगी।

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास प्रतिभूति बाजार से संबंधित समस्याओं को निपटाने का कम से कम 20 साल का अनुभव होना चाहिए। कानून, जांच, वित्त, अर्थशास्त्र और लेखा आदि का विशेष ज्ञान या अनुभव रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं।

इस समय सेबी में 10 कार्यकारी निदेशक हैं।