नासाउ की पिच से हैरान रोहित, बुमराह को कोई शिकायत नहीं

रोहित-शर्मा1

न्यूयॉर्क,  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नासाउ काउंटी मैदान की असमान उछाल वाली ‘ड्रॉप इन’ पिच से ज्यादा खुश नजर नहीं आये लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खुशी है कि पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले टी20 विश्व कप के अहम मुकाबले से पहले पिच तेज गेंदबाजों की मदद कर रही है ।

आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में रोहित ने 37 गेंद में 52 रन बनाये लेकिन गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज जोश लिटिल की शॉर्टपिच गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह चूके और गेंद उनकी दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से में जा लगी । उन्हें मैदान छोड़कर भी जाना पड़ा ।

चोट के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ यह मामूली सा घाव है । मैने टॉस के समय भी कहा था कि पता नहीं ये पिच कैसी होगी । ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ नया मैदान, नया वेन्यू और हम देखना चाहते थे कि यहां खेलकर कैसा लगता है । मुझे लगता है कि पिच अभी जमी नहीं है और गेंदबाजों की काफी मदद कर रही थी । ऐसे में अपने बेसिक्स पर डटे रहना और टेस्ट मैच गेंदबाजी को याद रखना जरूरी था ।’’

वहीं तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लेने वाले बुमराह ने कहा ,‘‘ इससे गेंदबाजों को मदद मिल रही है तो मुझे कोई शिकायत नहीं है । इस प्रारूप में हालात के अनुरूप ढलना पड़ता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अपनी रणनीति पर डटे रहने से मुझे मदद मिली । इन हालात में तैयारी पुख्ता रखनी जरूरी होती है और मैं प्रदर्शन से खुश हूं ।’’

भारत के लिये अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये । जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिये और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया ।

रोहित ने कहा ,‘‘ अर्शदीप दाहिने हाथ के बल्लेबाजों के सामने गेंद को स्विंग कराके लय बनाने में माहिर है । मुझे नहीं लगता कि ऐसे मैदान पर चार स्पिनरों को उतारा जा सकता है । अगर हालात तेज गेंदबाजों के मददगार है तो वे ही खेलेंगे । स्पिनर टूर्नामेंट में बाद में अपना काम करेंगे । हम टीम की जरूरतों के हिसाब से बदलाव करेंगे ।’’

इस मैच की तैयारी के बारे में रोहित ने कहा ,‘‘ मैं नहीं जानता कि पिच से क्या अपेक्षा करें लेकिन हम यही सोचकर तैयारी करेंगे कि पिच ऐसी ही रहने वाली है । उस मैच में पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा । उम्मीद है कि आज की तरह उस मैच में भी प्रदर्शन अच्छा रहेगा ।’’