नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) इस साल जनवरी-मार्च के दौरान घर की कीमतों में वृद्धि के मामले में वैश्विक स्तर पर शीर्ष 44 शहरों में मुंबई तीसरे और दिल्ली पांचवें स्थान पर है। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
नाइट फ्रैंक की पिछले साल समान अवधि की रिपोर्ट में मुंबई छठे और दिल्ली 17वें स्थान पर थी।
मनीला घरों की कीमतों के मामले में 26.2 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ पहले स्थान पर है, जबकि तोक्यो 12.5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ दूसरे स्थान पर है।
नाइट फ्रैंक ने अपनी रिपोर्ट ‘प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स क्यू1, 2024’ में कहा कि मुंबई में मार्च तिमाही में प्रमुख आवासीय खंडों की कीमतों में 11.5 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई है।
इस सूची में दिल्ली पिछले साल 17वें स्थान पर थी। इस साल जनवरी-मार्च तिमाही दिल्ली पांचवें स्थान पर है।
हालांकि, बेंगलुरु की रैंकिंग में 2024 की पहली तिमाही में गिरावट रही और यह 17वें स्थान पर रहा। पिछले साल समान अवधि में बेंगलुरु 16वें स्थान पर था। जनवरी-मार्च में बेंगलुरु में घरों की कीमतों में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
नाइट फ्रैंक ने कहा कि प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स (पीजीसीआई) एक मूल्यांकन-आधारित सूचकांक है, जो अपने वैश्विक शोध नेटवर्क से आंकड़ों का उपयोग करके दुनियाभर के 44 शहरों में प्रमुख आवासीय कीमतों की चाल पर नज़र रखता है।
नाइट फ्रैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि आवासीय संपत्तियों के लिए मजबूत मांग का रुझान वैश्विक घटना रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘इन क्षेत्रों में अपने समकक्षों की तरह, प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स पर मुंबई और नयी दिल्ली की बेहतर रैंकिंग बिक्री वृद्धि मात्रा में मजबूती से रेखांकित की गई थी। हमें उम्मीद है कि अगली कुछ तिमाहियों में बिक्री की गति स्थिर रहेगी क्योंकि आर्थिक स्थितियां मोटे तौर पर स्थिर रह सकती हैं।’’