रणेंद्र प्रताप स्वैन ने ली ओडिशा विधानसभा के अस्थाई अध्यक्ष पद की शपथ

भुवनेश्वर, 14 जून (भाषा) ओडिशा के आठ बार के विधायक रणेंद्र प्रताप स्वैन को शुक्रवार को राज्यपाल रघुबर दास ने विधानसभा के अस्थाई अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) पद की शपथ दिलाई।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी स्वैन के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राजभवन में मौजूद थे।

स्वैन ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री की सिफारिश पर मुझे विधानसभा का अस्थाई अध्यक्ष नियुक्त किया गया।’’

पूर्व मंत्री और कटक जिले के अथागढ़ सीट से विधायक स्वैन 20 जून को ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए चुनाव कराएंगे।

स्वैन ने कहा कि विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को 18 और 19 जून को अस्थाई अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुरमा पाढ़ी को ओडिशा विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।