राजेश कुमार द्विवेदी ने बीएचईएल के निदेशक-वित्त का कार्यभार संभाला

e0a4b0e0a4bee0a49ce0a587e0a4b6-e0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a4b0-e0a4ace0a4a8e0a587-e0a4ade0a587e0a4b2-e0a495e0a587-e0a4a1e0a4bee0a4af

नयी दिल्ली,  सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी बीएचईएल लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजेश कुमार द्विवेदी ने कंपनी के निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण कर लिया है।

बीएचईएल ने बयान में कहा कि इससे पहले द्विवेदी कंपनी में कॉरपोरेट वित्त के महाप्रबंधक और प्रमुख रह चुके हैं।

द्विवेदी (56) भारतीय लागत लेखाकार संस्थान के प्रतिष्ठित फेलो सदस्य हैं और उनके पास एमबीए डिग्री है।

बयान के अनुसार, द्विवेदी 1992 में बीएचईएल में कार्यकारी प्रशिक्षु (वित्त) के रूप में शामिल हुए। उनके पास बिजली क्षेत्र में व्यावसायिक रणनीतियों, विनिर्माण और परियोजना निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में 32 वर्षों से अधिक का समृद्ध और विविध अनुभव है। …साथ ही उनके पास सितंबर, 2022 से हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रांची में निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त प्रभार संभालने का बोर्ड स्तर का अनुभव भी है।