प्रधानमंत्री मोदी ने टी20 विश्वकप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम से बात की

0

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों से फोन पर बात की और उन्हें टी20 विश्वकप जीतने पर बधाई दी।

अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। प्रधानमंत्री ने फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की पारी के लिए उनकी भी प्रशंसा की और साथ ही भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की।

शर्मा और कोहली, दोनों ने टी20 विश्वकप जीतने के बाद क्रिकेट के इस प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास लेने की घोषणा की है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने फाइनल मुकाबले के अंतिम ओवर के लिए हार्दिक पांड्या तथा बाउंड्री पर डेविड मिलर का कैच पकड़ने के लिए सूर्यकुमार यादव की तारीफ की। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी सराहना की।

प्रधानमंत्री ने कोच राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए आभार जताया।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शर्मा, कोहली और द्रविड़ की प्रशंसा की।

उन्होंने शर्मा से कहा, ‘‘आप उत्कृष्टता के धनी हैं। आपकी आक्रामक सोच, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है। आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा। आज आपसे बात कर खुशी हुई।’’

प्रधानमंत्री ने कोहली से कहा, ‘‘फाइनल की पारियों की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाजी को शानदार ढंग से आगे बढ़ाया। आप इस खेल के सभी प्रारूपों में चमके हैं। टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे विश्वास है कि आप खिलाड़ियों की नयी पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे।’’

द्रविड़ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी असाधारण कोचिंग ने भारतीय क्रिकेट की सफलता को आकार दिया है।

उन्होंने कहा कि द्रविड़ के अटूट समर्पण, रणनीतिक अंतर्दृष्टि और सही प्रतिभा को निखारने के कौशल ने टीम को और बेहतर बनाया है।

मोदी ने कहा, ‘‘भारत उनके योगदान और कई पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनका आभारी है। हमें उन्हें विश्वकप उठाते हुए देखकर खुशी हुई। उन्हें बधाई देकर खुशी हुई।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट कौशल और खेल भावना दिखायी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी की प्रतिबद्धता काफी प्रेरक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *