प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से लगायी जीत की ‘हैट्रिक’, मगर जीत का अंतर कम हुआ

modi25

लखनऊ, चार जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। हालांकि इस बार उनके जीत के अंतर में खासी गिरावट आयी है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी परिणाम के मुताबिक प्रधानमंत्री ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अजय राय को एक लाख 52 हजार 513 मतों से हराया।

हालांकि, इस बार मोदी के जीत के अंतर में खासी गिरावट आयी है। उन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की शालिनी यादव को चार लाख 79 हजार 505 मतों से हराया था।

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल को तीन लाख 71 हजार 784 मतों से पराजित किया था।