नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता एम करुणानिधि को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और तमिलनाडु तथा तमिल लोगों के विकास के लिए किए गए उनके कार्यों के लिए उन्हें याद किया।
करुणानिधि का जन्म आज ही के दिन 1924 में हुआ था। सात अगस्त, 2018 को उनका निधन हुआ था। वह 1969 से 2011 के बीच पांच कार्यकालों में लगभग दो दशकों तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे। वह देश भर में ‘कलैगनार’ के नाम से लोकप्रिय थे।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं कलैगनार करुणानिधि जी को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सार्वजनिक जीवन में लंबे वर्षों के दौरान उन्होंने तमिलनाडु और तमिल लोगों के विकास की दिशा में काम किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विद्वतापूर्ण स्वभाव के लिए व्यापक रूप से उनका सम्मान किया जाता है। मुझे उनके साथ हुई कई वार्ताएं याद हैं, जिनमें वह समय भी शामिल है, जब हम दोनों अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री थे।’’