प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण अफ्रीका का फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर रामफोसा को बधाई दी

nektimu8_pm-modi-pti_625x300_23_May_23

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर सिरिल रामफोसा को सोमवार को बधाई दी और भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई।

दक्षिण अफ्रीका में दो सप्ताह पहले हुए आम चुनाव में अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) को 40 प्रतिशत मत हासिल हुए, इसके बावजूद देश की संसद ने पांच साल के एक और कार्यकाल के लिए सिरिल रामफोसा को राष्ट्रपति चुन लिया।

माना जा रहा है कि रामफोसा बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में पुन: निर्वाचित होने पर सिरिल रामाफोसा को मैं हार्दिक बधाई देता हूं। मैं भारत-दक्षिण अफ्रीका रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करने की आशा करता हूं।’’