पणजी, 15 जून (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आशा व्यक्त की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर जब पोप फ्रांसिस भारत आएंगे तो उनके यात्रा कार्यक्रम में तटीय राज्य भी शामिल होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को इटली में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की।
सावंत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इटली में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। माननीय प्रधानमंत्री ने लोगों की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की और उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया। हमें उम्मीद है कि इस यात्रा में गोवा भी शामिल होगा।’’
कुछ महीने पहले सावंत ने कहा था कि राज्य सरकार पुराने गोवा में हर 10 साल में होने वाले सेंट फ्रांसिस जेवियर के पवित्र अवशेषों के दर्शन संबंधी कार्यक्रम में पोप फ्रांसिस को आमंत्रित करेगी। यह कार्यक्रम इस साल के अंत में आयोजित किया जाएगा। गोवा की कुल आबादी में ईसाइयों की हिस्सेदारी करीब 27 प्रतिशत है।