नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) अठारहवीं लोकसभा के नए अध्यक्ष (स्पीकर) पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के निर्विरोध चुने जाने की संभावना बन रही है। इस प्रतिष्ठित पद के लिए नामांकन आरंभ होने से पहले सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के लोकसभा अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है।
हालांकि, विपक्ष ने मांग की है कि उपाध्यक्ष चुनने में उनकी राय का ध्यान रखा जाए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार देर रात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात की और इस मुद्दे पर विपक्ष का समर्थन मांगा।
सूत्रों ने बताया कि सिंह ने हालांकि उपाध्यक्ष पद की विपक्ष की मांग पर कोई आश्वासन नहीं दिया।
पिछले कार्यकाल में लोकसभा में कोई भी उपाध्यक्ष नहीं था।
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए राजग उम्मीदवार की ओर से मंगलवार को नामांकन दाखिल किया जाएगा।
खरगे के अलावा सिंह ने आम सहमति बनाने के प्रयासों के तहत द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन समेत अन्य विपक्षी नेताओं से भी बात की।
लोकसभा में राजग को स्पष्ट बहुमत है। हालांकि उसने लोकसभा उम्मीदवार के नाम को लेकर अभी तक कोई संकेत नहीं दिए हैं।
सूत्रों का कहना है कि 17वीं लोकसभा में स्पीकर की भूमिका निभाने वाले ओम बिरला को एक बार फिर से यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।