राहुल के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने आश्रय गृहों के लिए कूलर और लोगों को संविधान की प्रति बांटी

zzsxz

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को उनकी पार्टी की युवाओं ने आश्रय गृहों में रहने वाले जरूरतमंदों को कूलर और कई लोगों को संविधान की प्रति भेंट की।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में संगठन के कार्यकर्ताओं ने कई ऐसे लोगों को कूलर वितरित किए जो आश्रय गृहों में जीवन बिताते हैं।

इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा, ‘‘आज राहुल गांधी जी के जन्मदिवस पर दिल्ली में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए शहर के आश्रय गृहों को एयर कूलर का वितरण किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी ने संविधान को बदलने का सपना देखने वालों को घुटनों पर ला दिया। ऐसे में उनके जन्मदिन पर हमने लोगों के बीच संविधान की प्रति वितरित की।’’