भुवनेश्वर, 15 जून (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को पुलिस महानिदेशक अरुण कुमार सारंगी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस से लोगों की शिकायतें सुनने को कहा।
सारंगी ने संवाददाताओं से कहा, “मुख्यमंत्री ने हमें अच्छा काम करने और पुलिस थानों में आने वाले लोगों की शिकायतें सुनने का निर्देश दिया है।”
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को राज्य में कानून व्यवस्था से जुड़े कई मुद्दों और पुलिस बल की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
सारंगी के अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय कुमार, आर के शर्मा, अरुण बोथरा और अमिताभ ठाकुर सहित कई अन्य अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।