न्यूजीलैंड की टीम अव्यवस्थित दिखी : इयान स्मिथ

प्रोविडेंस (गुयाना), 10 जून (भाषा) न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान स्मिथ ने टी20 विश्व कप में अपने देश की टीम की तैयारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के दौरान टीम पूरी तरह से अव्यवस्थित दिखी जिसने अच्छी तरह अभ्यास नहीं किया हो।

न्यूजीलैंड को शुक्रवार को टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में अफगानिस्तान से 84 रन से उलटफेर का सामना करना पड़ा। टीम 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 75 रन पर सिमट गयी जिसमें अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और फजलहक फारूकी ने चार चार विकेट झटके।

न्यूजीलैंड की टीम अब ग्रुप सी में पांचवें और अंतिम स्थान पर बनी हुई है और टीम का अगला मैच बुधवार को त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज से होगा। न्यूजीलैंड का नेट रन रेट नेगेटिव है जिससे उसके लिए नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करना काफी मुश्किल होगा।

न्यूजीलैंड के लिए 63 टेस्ट और 98 वनडे खेल चुके स्मिथ ने सोमवार को ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘‘उन्हें वेस्टइंडीज को हराना होगा और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम वेस्टइंडीज को हरा दे क्योंकि न्यूजीलैंड का नेट रन रेट इतना खराब है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘नहीं पता कि अफगानिस्तान के खिलाफ इतने लचर प्रदर्शन के बाद वे कितनी तेजी से उबरते हुए अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे। वे किस तरह की टीम का चयन करेंगे? क्या वे टीम में कोई बदलाव करेंगे? उन्होंने जिन्हें खिलाया, उन्होंने कोई क्रिकेट भी नहीं खेला है। ’’

न्यूजीलैंड की टीम 2022 टी20 विश्व कप में ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल तक पहुंची थी जिसमें डेवोन कोनवे, केन विलियमसन और डेरिल मिशेल का प्रदर्शन शानदार रहा था।

लेकिन कोनवे चोट की वजह से लंबे समय से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं और फिन एलेन अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पा रहे हैं जिससे चीजें न्यूजीलैंड के लिए अच्छी नहीं दिख रही हैं जो अपनी खेल रणनीति और प्रतिस्पर्धी जज्बे के लिए मशहूर है।

साथ ही न्यूजीलैंड एक भी आधिकारिक अभ्यास मैच खेले बिना ही विश्व कप में खेल रही है।

स्मिथ ने कहा, ‘‘ऐसा लगा कि कोनवे अभ्यास करके नहीं आया है, बल्कि बहुत औसत लग रहा था। वह पिछले कुछ समय से बल्ले से फॉर्म में भी नहीं है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही चोटों के कारण कोनवे ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी कोई क्रिकेट नहीं खेला जबकि वह अनुबंधित था। इसके बावजूद वे मानते हैं कि उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए एक विशेषज्ञ विकेटकीपर की जरूरत नहीं है। ’’

फिन एलेन पहली गेंद पर शून्य पर आउट हुए और कोनवे महज आठ रन ही बना सके।

स्मिथ ने कहा, ‘‘उन्होंने अफगानिस्तान पर शुरू में दबाव बनाने के मौके गंवा दिये। इस मैच को जीतने के लिए उन्हें सिर्फ एक भागीदारी की जरूरत थी। मैंने अभी तक जितने भी न्यूजीलैंड के मैच देखे हैं, उसमें खेल के सभी पहलुओं को देखा जाये तो शायद यह टीम के सबसे खराब प्रदर्शन में से एक था। ’’

उन्होंने टीम के खराब क्षेत्ररक्षण की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘टीम अव्यवस्थित और बिना अभ्यास के खेल रही थी। वे बिना तैयारी के थे। ’’