तेलुगु, मलयालम और तमिल फिल्मों की अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन का जन्म 18 फरवरी 1996 को केरल के त्रिशूर जिले के इरिनजालाकुडा में एक मलयाली परिवार में परमेश्वरन एरेक्कथ और सुनीथा परमेश्वरन के घर हुआ था।
अनुपमा ने सीएमएस कॉलेज कोट्टायम, से कम्युनिकेटिव इंग्लिश में पढ़ाई की लेकिन अभिनय के लिए पढाई बीच में ही छोड़ दी।
अनुपमा ने महज 19 की उम्र में निविन पॉली और साई पल्लवी के साथ मलयालम फिल्म ‘प्रेमम’ (2015) से शुरुआत की। फिल्म में अनुपमा का सपोर्टिंग रोल था लेकिन फिल्म व्यावसायिक रूप से जबर्दस्त सफल रही। इसके बाद अनुपमा ने मलयालम फिल्म ‘जेम्स एंड ऐलिस’ (2016) में कैमियो किया।
अनुपमा ने नितिन और सामंथा रुथ प्रभु के अपोजिट फिल्म ‘ए एए’ (2016) के जरिए तेलुगु फिल्मों में कदम रखा। उसके बाद उसी साल वो, ‘प्रेमम’ (2016) के तेलुगु रीमेक में भी नजर आईं।
फिल्म ‘कोडी’ (2016) अनुपमा की तमिल सिनेमा में पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने धनुष के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी।
उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘शतमानम भवति’ (2017) में शारवानंद के साथ मुख्य भूमिका निभाई। इसके बाद दुलकर सलमान के अपोजिट वाली उनकी मलयालम फिल्म ‘जोमोंटे सुविशेशंगल’ (2017) रिलीज़ हुईं।
राम पोथिनेनी के साथ ‘वुन्नाधि ओकाते जिंदगी’ (2017) के बाद उन्होंने नानी के साथ मेरलापाका गांधी की ‘कृष्णार्जुन’ (2018) ‘युद्धम’ (2018) और साई धर्म तेज के साथ ए. करुणाकरण की ‘तेज आई लव यू’ (2018) में काम किया।
‘हेलो गुरु प्रेमा कोसमे’ (2018) में उन्हें एक बार फिर राम पोथिनेनी के साथ काम करने का अवसर मिला। अनुपमा ने स्वर्गीय एक्टर पुनीथ राजकुमार के अपोजिट फिल्म ‘नटसार्वभौमा’ (2019) के जरिए कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू किया।
इसके बाद वह तेलुगु फिल्म ‘रक्षासुडु’ (2019) में दिखाई दीं। तमिल फिल्म ‘थल्ली पोगाथे’ (2021) में वह अथर्व के साथ थीं जबकि तेलुगु फिल्म ‘राउडी बॉयज़’ (2022) में वो नवोदित आशीष के साथ थी। अनुपमा की तेलुगु फिल्म ‘कार्तिकेय 2’, ‘कार्तिकेय’ (2014) का सीक्वल थी।
हाल ही में अनुपमा की तेलुगु फिल्म ‘टिल्लू स्क्वायर’ (2024) रिलीज हुई। इस फिल्म में सिद्दू जोनलगड्डा के अपोजिट उनकी केमिस्ट्री हर किसी को खूब पसंद आई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी जबर्दस्त धूम मचाई कि महज 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 150 करोड़ रूपये से अधिक का बिजनेस किया।
‘टिल्लू स्क्वायर’ (2024) अनुपमा के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हो चुकी है। फिल्म में कुछ किसिंग और इंटीमेट सीन्स की बदौलत अनुपमा परमेश्वरन ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस फिल्म की कामयाबी ने अनुपमा के कद को अचानक काफी ऊंचा कर दिया है।
लगभग एक दशक से मलायलम, तमिल और तेलुगु फिल्मों मे एक्टिव अनुपमा परमेश्वरन, फिल्म ‘टिल्लू स्क्वायर’ (2024) के साथ ‘एनिमल’ (2023) फेम तृप्ति डिमरी को पछाड़कर, 2024 की नई नेशनल क्रश बन चुकी है।
‘टिल्लू स्क्वायर’ (2024) के बाद अब अनुपमा के पास बैक टू बैक एक मलयालम, एक तेलुगु और एक तमिल, कुल तीन प्रोजेक्ट हैं और इन सभी में वह दमदार किरदार निभा रही हैं।