नडाल ने कहा, विंबलडन में नहीं खेलूंगा

c

लंदन, 13 जून (एपी) दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल उम्मीद के मुताबिक विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे और इसके बजाय स्वीडन के बस्ताद में क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में भाग लेकर पेरिस ओलंपिक की तैयारी करेंगे।

बाइस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल ने गुरुवार को कहा कि वह ऑल इंग्लैंड क्लब के लिए घास के कोर्ट पर खेलने और फिर क्ले पर वापस आने की बजाय सिर्फ क्ले कोर्ट पर ही खेलना चाहते हैं।

नडाल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि मेरे शरीर के लिए सबसे अच्छा यही है कि मैं सतह नहीं बदलूं।’’

ओलंपिक के दौरान 27 जुलाई से रोलां गैरो पर टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह फ्रेंच ओपन का आयोजन स्थल है जहां नडाल ने रिकॉर्ड 14 खिताब जीते हैं।

वह पिछले डेढ़ साल से कूल्हे और पेट की चोटों से जूझ रहे हैं जिसमें 2023 में कराई गई सर्जरी भी शामिल है। उन्हें सीमित टूर्नामेंट में ही खेलने का मौका मिला है। नडाल को पिछले महीने के आखिर में फ्रेंच ओपन के पहले दौर में बाद में उपविजेता बने एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने हराया था। यह उनके करियर में पहली बार था जब वह क्ले कोर्ट पर लगातार मैच हारे हों।

नडाल ओलंपिक में कार्लोस अल्कारेज के साथ युगल और एकल वर्ग में खेलेंगे।

विंबलडन एक से 14 जुलाई तक चलेगा।