नडाल और अलकराज पेरिस ओलंपिक में टेनिस युगल में स्पेन का प्रतिनिधित्व करेंगे

Spanish Carlos Alcaraz plays against Rafael Nadal in Madrid, Spain - 06 May 2022

मैड्रिड, 12 जून (एपी) राफेल नडाल और कार्लोस अलकराज पेरिस ओलंपिक में स्पेन के लिए युगल मुकाबले खेलेंगे। यह जानकारी स्पेन की टेनिस महासंघ ने बुधवार को दी।

अलकराज ने रविवार को फ्रेंच ओपन जीता था जो इस 21 साल के खिलाड़ी का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है।

इस खेल के सबसे बड़े दिग्गजों में शामिल 38 साल के नडाल के पास पहले से ही 22 ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ एकल (2008) और युगल (2016 में मार्क लोपेज के साथ) में ओलंपिक स्वर्ण पदक हैं।