केंद्र द्वारा घोषित एमएसपी वृद्धि किसानों से किए गए वादे का मजाक: एसकेएम

skm_large_0911_153

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ोतरी की केंद्र की घोषणा किसानों के साथ मजाक है और यह वृद्धि पिछले साल घोषित की गई वृद्धि से केवल पांच से सात प्रतिशत अधिक है।

एसकेएम नेताओं ने कहा कि यह बढ़ोतरी एमएस स्वामीनाथन समिति द्वारा दिए गए सी2 प्लस 50 प्रतिशत फॉर्मूले पर मांगे गए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के आसपास भी नहीं है।

एसकेएम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘कॉरपोरेट’ की मदद के लिए किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया।

एसकेएम नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन में जारी एक बयान में कहा, “भाजपा सरकार द्वारा 14 फसलों के लिए घोषित की गई एमएसपी में बढ़ोतरी पिछले साल से केवल पांच से सात प्रतिशत अधिक है। यह सी2 प्लस 50 प्रतिशत पर एमएसपी देने के वादे का पूरी तरह से मजाक है।”