‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने दो सप्ताह में कमाए 50 करोड़ रुपये

Janhvi_c02e3169cca2cf86336a6527573c5461_1280X720

नयी दिल्ली, 15 (भाषा) राजकुमार राव और जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने वैश्विक बॉक्स आफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।

निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शरण शर्मा के निर्देशन और जी स्टूडियोज एवं धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

धर्मा प्रोडक्शन ने शुक्रवार की शाम सोशल मीडिया ‘मंच’ एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स आफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की है।

इसने पोस्ट के साथ लिखा, ‘‘किस्मत उन्हें एक साथ ले आई, लेकिन आपके प्रेम ने उन्हें उड़ान दी।’’

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में कपूर ने महिमा नामक डॉक्टर की भूमिका निभाई है। वह अपने पति महेंद्र (राजकुमार राव) द्वारा उनकी क्रिकेट प्रतिभा को पहचाने जाने और उन्हें प्रोत्साहित किए जाने के बाद क्रिकेटर बन जाती हैं।

फिल्म में राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा और जरीना वहाब भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।